Welcome to our website

All of you are welcome on this website. You will be given information about network marketing on this website. Network Marketing or Multi Level Marketing or Direct Selling. This is the name of all three Professionals if you want to earn a lot of money by working in Direct Selling. If you are, you will tell us how you can connect with and with which company you can become a millionaire in network marketing .
  • what is network marketing
    • सिंपल भाषा में कहें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक मार्केटिंग मॉडल है एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है जिसमें कंपनी अपने गुड्स और प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाती है Read More
  • History of Network Marketing
    • नेटवर्क मार्केटिंग आज अरबो का इंडस्ट्रीज हो चुकी है आज के समय में 10 करोड़ से अधिक लोग इस इंडस्ट्रीज के साथ दुनिभर में जुड़े हुए है और हर रोज लाखो लोग Read More
  • MLM Success Tips
    • Network Marketing tips के बारे में तो आपको बहुत सारे लोग बहुत कुछ बता देंगे। आप internet पर Network Marketing tips search करने निकलेंगे Read More

history of network marketing | नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास

Network Marketing | Multi Level Marketing | Direct Selling 
History of network marketing - नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास 
history of network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग आज अरबो का इंडस्ट्रीज हो चुकी है आज के समय में 10 करोड़ से अधिक लोग इस इंडस्ट्रीज के साथ दुनिभर में जुड़े हुए है और हर रोज लाखो लोग इस इंडस्ट्रीज के साथ जुड़ रहे है आज के समय में यह इंडस्ट्रीज अरबो खरबों की हो गई है

डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग (carl Rehnberg) ने इस इंडस्ट्रीज की खोज की थी डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग 1917 से 1927 तक चीन में रहे वहाँ उन्होंने पोषक पूरक ( हेल्थ सुप्लिमेंट ) के लाभ के बारे में जाना चीन में डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग ने देखा की वहाँ के लोग जडी बूटी का बहुत इस्तेमाल करते है 

जब डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग अमेरिका वापस आये तब उन्होंने कैलिफोनिया में कैलिफोनिया विटामिन कंपनी की स्थापना 1929 में की 6 साल बाद डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग ने कैलिफोनिया विटामिन कंपनी का नाम बदल कर Nutrilite कर दिया साल 1939 से 1945 तक डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग ने अपने कंपनी को चलाया 

करीब 6 साल बाद डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग को 1945 में अपने प्रोडक्ट को लोगो के बिच पहूचाने के लिए एक इडिया बनया जिसमे उन्होंने ग्राहकों को ही अपना डिस्ट्रीब्यूटर बनाया और अपने ग्राहकों से कहा की आप हमारे इस प्रोडक्ट को यूज़ करिए और लोगो को इस कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में बताइए 

डॉक्टर कार्ल रेनवर्ग ने इस का नाम रखा मल्टी लेबल मार्केटिंग ( MLM ) इसी तरह इस इंडस्ट्रीज की शुरुआत हुई और आज इस इंडस्ट्रीज को मल्टी लेबल मार्केटिंग / नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेल्लिंग के नाम से जाना जाता है 

आज के समय में यह इंडस्ट्रीज तेजी से बढता जा रहा है मल्टी लेबल मार्केटिंग दुनिया के कई देशो में आज एक सक्सेस बिज़नेस हो चूका है इण्डिया में यह बिज़नेस 1986 में अमेरिकन कंपनी AMWAY कंपनी ने शुरुआत की पर यह बिज़नेस इण्डिया में 2010 के बाद तेजी से आगे बढ़ा है इस बिज़नेस से जुड़ कर लाखो लोग की जिन्दगी बदल चुकी है आज 2019 में यह बिज़नेस इंडिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है 

मल्टी लेबल मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कोई भी कर सकता है इसमें नहीं अधिक पढ़ा–लिखा होने की जरुरत है नहीं किसी तरह का इन्वेस्टमेंट का बिलकुल जीरो रुपया से यह बिज़नेस स्टार्ट होता है मल्टी लेबल मार्केटिंग में यह एक फायदा है आप जितना जादा लोगो को अपने टीम में जोड़ेगे जितना अधिक सेल आपके टीम में होगा उतना अधिक आपकी इनकम होगी

मल्टी लेबल मार्केटिंग से आज भारत में लाखो लोग करोड़ पति और लखपति हो चुके है आज भारत की तेजी से आगे बढती हु MLM कंपनी Vestige सपने को पूरा करने का मंच पर्दान किया है आप भी Vestige कंपनी से जुड़ कर अपने सपने को पूरा कर सकते है

मल्टी लेबल मार्केटिंग से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे
ईमेल पता : pawanraimlm@gmail.com 







Share:

Network marketing me success tips in hindi

Network Marketing Success Tips In Hindi 
Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। “दोस्तों सफलता एक खेल है। आप जितनी ज्यादा बार इसे खेलेंगे उतनी ही ज्यादा बार जीतेंगे और जितनी ज्यादा बार आप जीतेंगे, उतनी ही ज्यादा सफलता से आप इसे खेल सकेंगे।” – एलन पीज (Network Marketing Success Tips in Hindi )
Network Marketing Success Tips in HindiNetwork Marketing Success Tips in Hindi 

Network marketing me success tips in hindi
हमारा मन बहुत ही चंचल है। हमारे मन में रोज हजारों सवाल आते है। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते है की ज्यादातर हमारे सवालों में ही हमारे जवाब छिपे होते है। उन सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आज मैं आपको Network Marketing Success Tips बताने वाला हूँ। अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के बादशाह बनना चाहते है। तो Network Marketing Success Tips को ध्यान से समझो।

Network Marketing tips (नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स)

Network Marketing tips (नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स) के बारे में तो आपको बहुत सारे लोग बहुत कुछ बता देंगे। आप internet पर Network Marketing tips search करने निकलेंगे तो ढेरों article, ढेरों blog, ढेरों you tube channel इसके बारे में बताते मिल जायेंगे। लेकिन Network Marketing में सफलता हासिल करने के लिए, इसको शुरू करने से पहले ही कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, जिसके बारे में कोई नहीं बताता।
Network Marketing Success Tips in Hindi 

इसलिए आज के हमारे Network Marketing tips के इस आर्टिकल में, मैं आपको वहीं बुनियादी बातें बताऊंगा, जो MLM मैं सफल होने से पहले ही आपको पता होनी चाहिए। अगर आपने इन Network Marketing tips का ध्यान रखा, तो किसी भी company के MLM Business में आपके सफल होने और उस सफलता के स्थाई रहने की आधे से ज्यादा तो गारंटी यहीं से मिल जाती है। तो चलिए बात करते हैं इन्ही कुछ बुनियादी बातों की:

Direct Selling company या Network Marketing से जुड़ी किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे कि: जिस Direct Selling company से आप जुड़ना चाहते हैं, वह कंपनी कितनी पुरानी है।
Company का long term के लिए विजन क्या है। इसके लिए किसी भी MLM बिजनेस से जुड़ने से पहले, उस कंपनी के सेमिनार को attend कीजिए। वहां नोटिस कीजिए कंपनी के विजन और फ्यूचर प्लांस के बारे में कितनी बात की जा रही है। अगर सेमिनार में ऐसी कुछ बातें कही गई है तो अपने आप को थोड़ा समय दीजिए देखिए जो बातें कही गई थी उन पर कंपनी ने अमल करना शुरू किया है या नहीं?

जिस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं उस कंपनी से जुड़े हुए ज्यादा से ज्यादा पुराने लोगों से मिलें। उन्हें judge कीजिए, क्या उनका रवैया सहयोगात्मक है? या वह सिर्फ अपना प्रोडक्ट आपको बेचने में ही ज्यादा इंटरेस्टेड है? अगर आपकी upline का रवैया सहयोगात्मक नहीं है तो आपको सफल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग एक टीम वर्क है और जब आपकी upline और downline में अच्छी टीम बनती है तो ही आप सफल होते हैं।

जिस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं उस कंपनी का अपने distributors की training पर कितना फोकस है?
Company के पास सभी legal document हैं या नहीं। सरकार ने direct selling companies की एक list जारी की है, पता कर लें कि जिस company से जुड़ रहे हैं, इस list में उस कंपनी का नाम है या नहीं। उस लिस्ट का link मैं यहाँ दे रहा हूँ।

कंपनी product या service base है या नहीं। कहीं social trade की तरह सिर्फ click करने का तो पैसा नहीं दे रही है? या कहीं कोई कंपनी सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग ही तो नहीं कर रही है? ऐसा है तो सावधान हो जाए, कंपनी आज नहीं तो कल कभी भी फ्रॉड करके भाग सकती है।

कंपनी की बैलेंस शीट चेक कीजिए। कंपनी उधार पर चल रही है या कैश भी है इनके पास? कंपनी का टर्नओवर पता कीजिए।

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने में कोई जल्दबाजी मत दिखाइए। आराम से अपना समय लीजिए। 10 दिन, 15 दिन, 1 महीने, अपनी पूरी रिसर्च कीजिए, फिर जुड़िए। किसी ने कहा और आप जुड़ गए वाले फार्मूले से दूर रहिए।

एक साथ ज्यादा पैसे मत लगाइए। कम पैसा लगाकर प्रोडक्ट खरीदें, उन्हें घर पर आजमाइए। देखें कि प्रोडक्ट में वाकई में दम भी है या डिस्ट्रीब्यूटर पैसा बनाने के लिए इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। MLM Business में long run में कोई भी कंपनी सिर्फ अपने प्रोडक्ट के दम पर टिकी रह सकती हैं। क्योंकि यहां माउथ टू माउथ पब्लिसिटी का खेल चलता है। अगर प्रोडक्ट में दम ही नहीं हुआ तो आज नहीं तो कल कंपनी को फेल हो जाना है। फिर आप भले ही कितने भी बड़े नेटवर्कर हों, अगर कंपनी फेल हो गई तो आप भी फेल हो गए। और फिर जिन लोगों को भी आपने अपने साथ जोड़ा है वह पूरी टीम आपकी ही जान खाएगी। इसलिए किसी भी direct selling company के नेटवर्क में जुड़ने से पहले कुछ प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर उसकी क्वालिटी चेक कर लेना एक समझदारी भरा कदम होगा।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि Network Marketing में सफलता सिर्फ आपकी मेहनत का नतीजा नहीं होती। बल्कि ये तो एक team work होता है। जिस कंपनी से जुड़ रहे हैं, उसका अच्छा होना जरूरी है, उसके product का अच्छा होना जरूरी है, उससे जुड़े लोगों का अच्छा और सहयोगात्मक होना जरूरी है। MLM Business के बारे में हम आगे और भी जानकारी भरे आर्टिकल पोस्ट करते रहेंगे। आप कोई पोस्ट मिस ना कर दे, इसलिए blog को subscribe जरूर कर लें ताकि हमारी पोस्ट सीधे आपके inbox में पहुंच जाएं, धन्यवाद।

Share:

Vestige Plan | Marketing Plan

रास्ता पता हो तो आपका सफर आसान और सफल होगा। हम वेस्टीज में जोर डालकर कहना चाहेंगे कि जब आपने वेस्टीज डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, तो आप कृपया अभिवृध्दि योजना अवश्य पढ़े और समझ ले कि अपने सपनों को साकार के लिए आपके सामने कौन-कौन से अवसर है।

वेस्टीज अभिवृध्दि योजना इस तरह से बनाई गयी है कि जो भी वेस्टीज के साथ आना चाहें, उन सबको बिजनैस का बराबर का अनुभव प्राप्त हो। वेस्टीज अभिवृध्दि योजना ऐसी है कि आपको आपकी मेहनत के अनुसार लाभ मिले। उससे भी बड़ी बात यह है कि योजना में नेतृत्व के लिए बोनस और पूल आय का भी प्रावधान है।  सक्सेस प्लान डाउनलोड बुक 

vestige plan

डाउनलाईन के काम काज को मिलाकर यह आय और आगे बढ़ जाती है। इस प्रकार अपने समूह में अधिक लीडर बनाना हमेशा फायदेमंद रहता है। जैसे-जैसे डाउनलाइनर्स उन्नति करती है, वैसे-वैसे आपकी उन्नति होती है।
अपने वेस्टीज व्यापार में सफल उद्यमी बनने के लिए आपको बस निचे दिए गए गुरूमंत्रो का अनुसरण करना होगा:

प्रोडक्टस का नियमित प्रयोग करें
दूसरो को प्रोडक्टस देकर कमाएं
अपने बिजनैस में दूसरों को शामिल करके अपना लाभ बढ़ाएं
दूसरों को खुशहाल बनाकर स्वंय खुशहाल बनें आप देखेगें कि जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, उतना लाभ कमाएंगे।

वेस्टीज अभिवृध्दि योजना में आपके प्वाइंट इकट्ठे होते हैं और एक बार आप जिस लेवल पर पहुंच जाते है, उसके बाद, उस लेवल से नीचे कभी नही आते, बल्कि और ऊपर जाते है।

खपत में बचत - 10-20% 
रिटेल लाभ - 10-20% 
एक्युमुलेटिव परफार्मेस बोनस - 5-20% 
डाइरेक्टर बोनस - 14% 
लीडरषिप ओवरराइडिंग बोनस - 15% 
ट्रेवल फंड - 3% 
कार फंड - 5% 
हाऊस फंड - 3% 

Vestige offers very rewarding bonuses for the efforts put into the business. The Vestige marketing plan is an accumulative plan where you never drop from the level of achievement and keep on achieving higher levels, ie to say that your earlier efforts and achievements are always counted in your bonus calculations.

Savings on consumption 10 - 20% 
Retail Profit 10 - 20% 
Accumulative Performance Bonus 5 - 20% 
Director Bonus 14% 
Leadership Overriding Bonus 15% 
Car Fund 5% 
House Fund 3% 
Travel Fund 3%

vestige marketing

vestige marketing plan

vestige marketing

vestige marketing

Share:

what is network marketing | MLM Kya hai in Hindi

मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेलिंग बहुत सारे नामों से इस इंडस्ट्रीज को पुकारा जाता है आज हम जानेंगे कि multi-label नेटवर्किंग है क्या अगर अभी तक आपको यह नहीं पता कि मल्टी लेवल मार्केटिंग है क्या तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें

सिंपल भाषा में कहें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक मार्केटिंग मॉडल है एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है जिसमें कंपनी अपने गुड्स और प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाती है लोगों के बीच में पहुंचाने का कंपनी का एक ऐसा मॉडल है जिससे कंपनी अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच तेजी से अपने प्रोडक्ट को पहुंचाती है

यह लोगों के बीच में पहुंचाने का एक ऐसा मॉडल है जिसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को बहुत तेजी से लोगों के बीच में पहुंच आती है यह नेटवर्क मार्केटिंग में सारा खेल वर्ड ऑफ माउथ का होता है इसमें होता है क्या है कि आप जिस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ते हैं और उस कंपनी के प्रोडक्ट को यूज करते हैं और किसी के साथ शेयर करते हैं कि भाई मैंने इस कंपनी का यह प्रोडक्ट यूज किया और यह प्रोडक्ट मेरे को बहुत अच्छा लगा आप भी यूज़ करके देखें बहुत ही अच्छा है तो वह भी व्यक्ति यदि उस कंपनी का उस प्रोडक्ट को यूज करता है तो आपको उस व्यक्ति को उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए आपको कुछ कंपनी कमीशन देगी कुछ परसेंटेज देगी यह तो हो गया कि आप उस कंपनी का कंजूमर बन गया नेटवर्क मार्केटिंग में जो कंपनियां काम कर रही है उस कंपनी के साथ आप जोड़कर उस कंपनी का प्रोडक्ट को यूज करने लगे पर नेटवर्क मार्केटिंग में क्या होता है कि आपको एक नेटवर्क बनाना होता है

नेटवर्क का मतलब होता है कि आपने किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ने के बाद उस कंपनी के साथ किसी और व्यक्ति को जोड़ते हो अपने टीम में और वह भी व्यक्ति उस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने लगता है और वह भी व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ या किसी और लोगों के साथ शेयर करता है और उसे भी इस कंपनी के साथ जोड़ता है इस तरीके से एक से दो दो से तीन तीन से चार लोगों का नेटवर्क बनने लगता है और इस तरीके से आपका एक टीम बनने लगता है और आपके टीम में जितने ज्यादा अधिक से अधिक सेल होने लगेगा तो उस तरीका से आपको नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कुछ कमिशन देगी यह कमीशन आपके टीम में जितने भी मेंबर होते हैं उनके सेल के अकॉर्डिंग होता है

What Is Network Marketing


उदाहरण के साथ समझते हैं मान लीजिए मैंने नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन किया मैंने उस कंपनी का प्रोडक्ट यूज किया मुझे अच्छा लगा मैंने अपने किसी और व्यक्ति के साथ उस प्रोडक्ट को शेयर किया उसे भी अच्छा लगा उसने भी अपने किसी व्यक्ति के साथ शेयर किया उसे भी अच्छा लगा तो इस तरीके से एक दूसरे से शेयर करने के बाद उस प्रोडक्ट को कंपनी के साथ जोड़कर अधिक से अधिक कंपनी का सेल करवाने पर हम सभी को कमीशन मिलता है इसमें लेवल वाइज कमीशन होता है अम्मा लीजिए कि मैं सबसे ऊपर सबसे पहले मैंने कंपनी को ज्वाइन किया था अब मैंने अपने दोस्त को ज्वाइन करवाया उसने अपने दोस्त को ज्वाइन करवाया तुम मेरे सबसे ऊपर लेवल पर हूं इस कंपनी में अपने टीम का तू मेरा जो कमीशन होगा हमारे जोर से थोड़ा ज्यादा होगा यह कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है कि कौन सी कंपनी किस प्रकार के कमीशन प्रोवाइड करती है नीचे के इमेज में आप देखकर समझ सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में नेटवर्क कैसे बनता है

अब नेटवर्क मार्केटिंग में दो तरह की कंपनियां है एक लीगल कंपनी जो सही ढंग से काम करती है जो लीगल कंपनियां होती है उसमें परसेंटेज मिलता है टर्नओवर के ऊपर इसका मतलब यह है कि मान लीजिए कि हमारे टीम में 10 लोग हैं और हम महीने का एक लाख का टर्नओवर देते हैं 100000 का कंपनी का सेल करवाते हैं हमारी टीम मिलकर और कंपनी हमारे को 10 पर्सेंट कमीशन देती है तो हमारा कमाई महीने का 10000 हो गया
दूसरा कुछ ऐसे गलत कंपनियां है जो नेटवर्क के अंदर व्यक्ति को जोड़ने का पैसा देती है जो कि एक नेटवर्क मार्केटिंग के खिलाफ है इसमें फ्रॉड होने का चांस अधिक रहता है इसमें आपको ज्वाइन करने के लिए कंपनियां पैसा चार्ज करती है इस तरीके के नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से दूर रहे हैं कभी भी ऐसे कंपनियों के साथ ना जुड़े नहीं तो आप बाद में फंस सकते हैं तो इस तरीका के जितने भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आया है उनके साथ अब कभी भी ज्वाइन ना करें

आसान शब्दों में समझें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कंपनी के बारे में इंफॉर्मेशन पहुंचाना उसके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पहुंचाना नेटवर्क मार्केटिंग होता है इसमें कंपनी का विज्ञापन लोगों के द्वारा हो जाता है और कंपनी का नाम लोगों के बीच बहुत जल्दी पॉपुलर हो जाता है इससे कंपनी का प्रोडक्ट भी बहुत ज्यादा सेल होने लगता है

मैंने कंपनी का प्रमोशन 10 लोगों तक किया उन 10 लोगों ने भी दस- दस लोगों के साथ हैं कंपनी का प्रमोशन किया इस तरीके से टोटल 100 लोगों के साथ कंपनी का प्रमोशन हो गया और उस 100 लोगों ने भी दस- दस लोगों के साथ प्रमोशन किया तो टोटल 1000 लोग हो गए इस तरीके से कंपनी का प्रमोशन बाजार में लोगों के बीच होते जाता है और कंपनी का सेल में बढ़ोतरी होती है इससे कंपनी का भी फायदा होता है और आप प्रमोट करते हैं कंपनी के प्रोडक्ट को तो आपको भी कंपनी के द्वारा कमीशन मिलता है इसमें जो प्रमोट करते हैं कंपनी के प्रोडक्ट को और आप के नीचे कितने लोग हैं और वह कितना सेल कर आते हैं उसके कोडिंग लेबल वाइज लेबल वाइज आपको कमीशन मिलता है

कुछ लोग सोचते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में जो हमारे सबसे ऊपर होते हैं वह ज्यादा पैसा कमाते हैं ऐसा नहीं होता है इसमें परसेंटेज लेवल के अकॉर्डिंग कमीशन मिलता है

What Is Network Marketing In Hindi , Network Marketing Success Stories In Hindi, Mlm Kya Hai, MLM Business Plan In Hindi, Network Marketing Training In Hindi, Network Marketing Kyu Kare,

Share:

Popular Posts

Contact Form

Name

Email *

Message *